Note =; दोस्तों जैसा की मैंने बोला था कि आप मुझे अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हो ,तो कुछ लोगों ने मुझसे कुछ प्रश्न पूछे थे ,जिनका समाधान आपके सामने है।
**कुछ लोग अपशब्दों का प्रयोग करके आपके आत्मसम्मान तथा आपके ध्यान को नष्ट करते हैं ताकि आपका अपने लक्ष्य से ध्यान हट जाये।
कानून=इस परिस्थिति में आपको अपने साथी से शारारिक सबंध नहीं बनाना चाहिए क्योकिं इस सबंध से आप दोनों खुश तो रहोगे लेकिन जब आप दोनों की शादी हो जाएगी तो आप दोनों अपने अपने जीवन साथी के साथ पूरी तरह से साथ नहीं दे पाओगें। इसका असर आपके जीवन पर भी थोड़ा प्रभाव पड़ेगा।
प्रश्न =1=; जब कोई व्यक्ति हमे अपशब्द कहता है तो हमें क्या करना चाहिए? ऐसी परिस्थिति का सामना आप कैसे करते है?
------------------------------------.....................................................(Kaustubh Agrahari from Quora)
जवाब =; प्रिय,
प्रश्न हेतु सादर धन्यवाद,
अगर आपसे कोई अपशब्द बोले और आपका सम्मान न करे। तो आपको मेरी इन दो बातों का पालन करें ,जो आपको फायदा देगी।
1*>यदि आपका कोई घर वाला या सच्चा मित्र आपसे अपशब्द बोल रहा है,तो आप इनकी बातों का बुरा न माने। और इन अपशब्दों में अपने लिए ऊर्जा खोजने का प्रयास या उन बातों से कुछ सिखने की कोशिश करें। उस शक्ति या अनुभव का प्रयोग कल की प्लानिंग करने में प्रयोग करें।
*यदि आपकी सहन शक्ति कम है तो आप अपने लोगों से थोड़ी दुरी बनाये,ऐसा करने से उन को आपकी नाराजगी का पता चल जायेगा। फिर शायद वो लोग आपके साथ दुबारा से ऐसा न करें।
2*>यदि अपशब्द बोलने वाला आपका दोस्त या घर वाला नहीं है, तो तुम उन लोगों से दूर रहों तथा उनकी बातों को अपने दिमाग तक मत ले जाओ। क्योकिं वो आपके लिये कुछ भी मायने नहीं रखते है।

***एक बात और ,अगर किसी ने आपके साथ बुरा किया है ,इसका मतलब यह नहीं कि तुम भी उसके साथ बुरा करें। अगर आप भी उसका बुरा करने की planning करोगें तो इस दौरान आपका ही समय नष्ट होगा।
इससे अच्छा यही होगा कि आप उस बुरे कार्य में अपने लिये सकारात्मक ऊर्जा खीजने की कोशिश करे।
ऐसा करने से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
Note - मैं तो इस प्रकार से नकारात्मक ऊर्जाओं से लड़ता हूँ।
**इसमें आपका नजरिया अलग हो सकता है।
===============---------------++++++++++++++++++++++=======================
प्रश्न =2=; क्या प्रेमपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने के लिए शारीरिक समंध जरुरी है? अगर हां तो शारीरिक सम्बन्ध एक रिश्ते में कब शुरू होने चाहिए?
=============================(Ankit Hiesh Wala from fb)
जवाब =आपका यह प्रश्न बहुत अच्छा है।
ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने रिश्ते और सबंधों को ईमानदारी से निभाना चाहते हैं।
इस पहलू के भी कुछ नियम और कानून हैं। जिनको आपको समझदारी से समझना चाहिए।
नियम =1 -;मैं आपको बता दूँ कि अगर आपका साथी शारारिक सबंध के लिए तैयार है ,और आप अपने साथी से आगे चलकर शादी भी करना चाहते हो तो आप शारारिक सबंध बना सकते हो।
कानून =इस परिस्थिति में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके इस फैसले से आपके साथी के भविष्य पर कोई बदलाव न पड़े।
नियम =2 -;अगर आप दोनों तैयार हो शारारिक सबंध के लिए,और आप अपने जीवन साथी से आगे चलकर शादी नहीं कर सकते हो तो ?

नियम =3 -;अगर शारारिक सबंध के लिए आपका साथी ज्यादा बोल रहा हैं तो?
कानून =इस परिस्थिति में आपको अपने साथी से शारारिक सबंध बना लेना चाहिए।क्योकिं अपने साथी को खुश रखना भी एक अच्छे साथी का अधिकार होता है।
note =लेकिन याद रहे कि आप दोनों शारारिक सबंध चाहते हो और आगे जीवन को एक साथ जीना चाहते हो तो आप शारारिक सबंध बना सकते हो।
अगर आप आगे एक साथ नहीं रहना चाहते हो तो आप इस फैसले पर एक सोच ले।
Note =; अगर रिश्ता निभाना हो तो , अपने रिश्तों में इस से खोज जाओ कि दूसरों की अफवायें आपको सुनाई या दिखाई न दे।
Comments
Post a Comment