अपना नजरिया - Samart Life Changing Stories For Students in Hindi

Question=सर,आप हमें यह बताये कि हमें किन लोगों को भूल जाना चाहिए और किन लोगों को याद रखना चाहिये।
                       Sonu sharma(agra)

 हमें किन लोगों को भूल जाना चाहिए और किन लोगों को याद रखना चाहिये।

Answer=आपका यह प्रश्न बहुत अच्छा है।
हमें तीन लोगों को हमेशा याद रखना चाहिये।
पहले,वे लोग जो मुसीबत में आपकी सहायता करते हैं।
दूसरे,वे लोग जो मुसीबत में आपको छोड़ कर चले जाते हैं।

तीसरे,वे लोग जो आपको मुसीबत में डालते हैं।
इन तीनों लोगों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। वो कैसे में बताता हूँ।
पहले वे लोग,जो मुसीबत में आपका साथ देते हैं। वे हैं,आपके माता पिता ।
क्योकिं इन से ही हमको आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती है। माता पिता ही होते है जो हर दिशा में हमारे साथ खड़े होते हैं।
दूसरे वे लोग, जो मुसीबत के समय में आपको छोड़ जाते हैं।
ऐसे ही लोग हमको कष्ट या दुःख पहुँचाते हैं।
क्योकिं ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिये कुछ भी कर सकते हैं।
ऐसे लोग आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं। और आपके स्वार्थी दोस्त भी हो सकते है।
लेकिन ऐसे लोगों से हमको दो बात सिखने को मिलती है।
पहली है-; ऐसे लोगों से हमें यह सिख लेना जरुरी है। जो वस्तु आपके लिये नही है उसके लिये आप दुःख न करें।
दूसरी है-; ऐसे लोग हमको हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रेरित भी करते हैं।
लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने लोगों को और अपने आस-पास की वस्तुओं को किस नजरिये से देखते हैं।
तीसरे वे लोग, जो आपको मुसीबत में डालते हैं।
ऐसे लोग ही तो हमको मंजिल पाने में और आगे बढ़ने में सहायता करते हैं।
क्योकिं ऐसे लोग ही हमको हमारी शक्ति, ऊर्जा और क्षमता का एहसास दिलाते हैं।
और यह भी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको अपने-दुश्मनों के पत्थरों से रुकना है या उन पत्थरों को अपने रास्ते की चीड़ी बनाकर आगे बढ़ना है।
"यह सिर्फ आपके हाथ में है कि आपको क्या करना है।
क्योकिं जीवन आपका है तो अधिकार भी आपका होगा।"


Comments