हर मंजिल आसान नही होती - Samart Motivational Ideology In Hindi

कैसे लड़े नकारात्मक विचारों से?

दोस्तों, मैं आपको अपनी इस Motivation Post में बताने जा रहा हूँ। कि
जैसे आपके दोस्तों को उनकी मंजिल जल्दी मिल जाती है। आपको नही....
फिर भी आप लगातार मेहनत कर रहे हो, इस बावजूद भी आपके मंन में नकारात्मक प्रश्न आते हैं। जैसे कि
प्रश्न नo=1=हमसे तो अच्छा वही दोस्त है।
2=अभी तक मुझे मंजिल प्राप्त नही हुई।सब दोस्तों ने अपनी मंजिल प्राप्त करली।
3=अब मैं क्या करूँ ,आगे मेहनत करूँ या छोटी मोटी job करूँ।
कुछ इस तरह के प्रश्न आपके मंन और दिमाग में आते होंगे।
ऐसे नकारात्मक विचारों से कैसे लड़े बता रहे हैं।

जितेंद्र k ब्रजवासी..........

       आज का कार्य,कल का भविष्य

दोस्तों,यह सत्य है। कि जो जन्म लेता है। उसकी मृत्यु पक्की है। उसे कोई भी रोक या टाल नही सकता है। वैसे ही जो छात्र मेहनत करता है। उसे उसका परिणाम मिलता ही है।
वो आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। कि आपकी मेहनत किस प्रकार की है। तो उसी प्रकार उसका परिणाम आपको आगे मिलेगा।
आपकी मेहनत और पढ़ाई ही तय करती है,  कि आपको आपकी मंजिल कब प्राप्त होगी।
जो इंसान यह तय कर लेता हैं, कि मुझे किसी कार्य से समझौता करना पड़े, लेकिन अपनी मंजिल से नही..
जो अपने मंन में यह मान लेता है, कि मुझे अंत तक रुके रहना है। जो मैंने तय किया है।मुझे वो Target प्राप्त करना ही है।
जो इस प्रकार सोचता है वही अपने सपनों को पूरा कर पाता है।
मेरा तो यही मानना है कि-;जो कार्य आप आज करोगें तो आने वाले कल में आपको वही प्राप्त होगा,जो आपने पीछे किया है......
                       यानि
आपको कल जो प्राप्त करना है, उसे पाने की कोशिश आज से ही करों।
तब ही आप आगे जाकर अपने Target को पूरा कर सकते हो।

                 अपने Target को जीना

अगर आप अपने Target को जीने लग गये तो आपके लिये सब कुछ आसान होगा।
लेकिन ऐसा करने में आपको बहुत सारे नकारात्मक विचारों से लड़ना होगा। यदि आप इस लड़ाई में जीत गए तो आप सबसे आगे निकल जाओगेँ,अगर हार गए तो आपको सब कुछ दुबारा से शुरू करना होगा।
अब मैं आपको बता रहा हूँ कि आपको किन-किन नकारात्मक विचारों से लड़ना होगा।
1-;लोग आपको पागल बोलने लगेंगे।
2-;लोग आपकी आलोचना करेँगे।
3-;आपके लिये सबकुछ आसान होने के बावजूद भी सबकुछ बहुत मुश्किल लगने लगेगा।
4-;आपके मंन में नकारात्मक विचार आने लगेगें।
5-;आपके दुश्मन आपको पीछे ले जाने की कोशिश करेँगे।
6-;फिर धीरे-धीरे आपका विश्वास और हौसला भी धगमगाने लगेगा।
7-;एक के बाद एक मुश्किल आपके सामने आने लगेंगी।
यदि इन नकारात्मक विचारों और परेशानियों आने के बावजूद भी आप अपने आप को शांत रखो। फिर लगातार आगे बढ़ने का प्रयास करों।
जब आपके लिये सब कुछ मुश्किल हो और दिमाग भी ख़राब होने लगे तो आप शांत होकर यह सोचे कि...........
......ऐ गमे जिंदगी नाराज मत हो,,,,,,,
....मुझको आदत है मुस्कराने की.......

क्योकिं उस समय आपकी मुस्कराहट ही आगे बढ़ने का रास्ता बताएंगी,लेकिन आप अपने Target को जीते रहना।और अपने Target के अनुसार पढ़ाई और मेहनत करते रहना।
फिर आपकी Target में जीने की आदत आपको आगे जाकर एक महान Player बना देगी।
फिर आप धीरे-धीरे साधारण इंसान से असाधारण बन जाओगेँ।
मेरा तो यही मानना है कि-; यार जीने का तरीका तो यही है। कि अपने Target को अपनी आदत बना लो, फिर देखो आपके लिये सब कुछ आसान होगा............

          आदत जो,हकीकत बन जाये

दोस्तों, आपका भविष्य क्या होगा। यह भगवान तय नही करता है। आपका भविष्य सिर्फ आपकी मेहनत और लग्न तय करती है। कि आप आगे क्या होंगे।
माना कि आपका टारगेट बहुत बड़ा है। और आपको यह टारगेट हल हाल में पूरा करना है। तो इसलिये आपको अपने आप को उस सपने में जीना होगा जिस सपने को आप पूरा करना चाहते हो। यानि आपकी Hobbies (आदतें) उस Target या सपने के अनुसार हो,जिसे आप पूरा करना चाहते हो।
100% सफलता दिलाने में आपकी आदतें एक महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
यदि आपकी आदतें आपके Target के अनुकूल बन गयी तो  आप अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हो। आप अपने अंदर उन आदतों को सामिल करें। जो आपकी मंजिल को पाने में सहायता करें।
तब ही आप अपने Field के पक्के Player बन सकते हो।
कृपया ध्यान दें।
कृपया मुझे अपना बहुमूल्य सुझाव दें कि 
आप किस विषय को पढ़ना पसंद करते हैं।

Comments