मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
अगर करते हो तुम भारत से प्यार तो,
हरपल यह कहना चाहिए। 
मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
जीतें रहेंगे और मरते रहेंगे।
मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
जब कभी मिले जन्म तो ,
भारत में ही जन्म मिलना चाहिए। 
मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
जो शहीद हुए हैं अमर जवान ,
उनको हरपल याद करते रहना चाहिए। 
मैं रहु या ना रहूं ,मेरा भारत रहना चाहिए। 
written by  Parsoon Joshi

nice post main rahoon ya na rahoon mera bharat rahna chahiye.
ReplyDeleteI like Lyrics of tum hi ana