हमेशा positive कैसे बने रहे ?| motivational short stories
क्या आप अपने आप को motivational quotes और motivational stories पढकर motivate या प्रेरित करना चाहते हैं.तो आप हमारे blog पर इस प्रकार के quotes और stories पढ़ सकते हैं. जो आपको कुछ अच्छा ज्ञान देकर, अपने जीवन में आगे बढने या कुछ अच्छा कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेंगी.
motivational quotes और stories पढकर अपने आप को motivate करने का, यह सबसे अच्छा उपाय माना जाता है.
टूटी_चप्पल
"पता नहीं ये सामने वाला सेठ हफ्ते में 3-4 बार अपनी चप्पल कैसे तोड़
लाता है?" मोची बुदबुदाया,नजर सामने की बड़ी किराना
दूकान पर बैठे मोटे सेठ पर थी।
हर बार जब उस मोची के पास
कोई काम ना होता तो उस सेठ का नौकर सेठ की टूटी चप्पल बनाने को दे जाता। मोची अपनी
पूरी लगन से वो चप्पल सी देता की अब तो 2-3 महीने नहीं टूटने वाली।
सेठ का नौकर आता और बिना
मोलभाव किये पैसे देकर उस मोची से चप्पल ले जाता।
पर 2-3 दिन बाद फिर वही चप्पल
टूटी हुई उस मोची के पास पहुंच जाती।
आज फिर सुबह हुई,फिर सूरज निकला।
सेठ का नौकर दूकान की
झाड़ू लगा रहा था।
और सेठ........
अपनी चप्पल तोड़ने में लगा
था ,पूरी मश्शकत के
बाद जब चप्पल न टूटी तो उसने नौकर को आवाज लगाई।
"अरे रामधन इसका कुछ कर, ये मंगू भी पता नहीं
कौनसे धागे से चप्पल सिलता है, टूटती ही नहीं।"
रामधन आज सारी गांठे खोल
लेना चाहता था
"सेठ जी मुझे तो आपका ये हर बार का नाटक समझ में
नहीं आता। खुद ही चप्पल तोड़ते हो फिर खुद ही जुडवाने के लिए उस मंगू के पास भेज
देते हो।"
सेठ को चप्पल तोड़ने में
सफलता मिल चुकी थी। उसने टूटी चप्पल रामधन को थमाई और रहस्य की परते खोली...
"देख रामधन जिस दिन मंगू के पास कोई ग्राहक नहीं
आता उसदिन ही मैं अपनी चप्पल तोड़ता हूं...
क्यों की मुझे पता है...
मंगू गरीब है...
पर स्वाभिमानी है,
मेरे इस नाटक से अगर उसका
स्वाभिमान और मेरी मदद दोनों शर्मिंदा होने से बच जाते है तो क्या बुरा है।"
आसमान साफ था पर रामधन की
आँखों के बादल बरसने को बेक़रार थे।
लाकडाउन के कारण हमारे आसपास आज ऐसे अनेकों
परिवार होंगे जिनके रोजगार छूट गये होंगे।
अपने आसपास के किसी एक की चिंता यदि हम कर सकें तो बहुत बड़ी समस्या के समाधान में हम सहायक हो सकते हैं।
सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
विचार ही बनाए ज़िंदगी
एक बार ट्रेन से
पिता-पुत्र यात्रा कर रहे थे, पुत्र की उम्र करीब 24 साल की थी, पुत्र ने खिड़की के पास बैठने की ज़िद की, क्योंकि पिता खिड़की की
सीट पर बैठे थे। पिता ने ख़ुशी ख़ुशी खिड़की की सीट पुत्र को दे दी, और खुद बगल में बैठ गये।
ट्रेन में आस पास और भी यात्री बैठे थे, ट्रेन चली तो पुत्र बड़ी उत्सुकता से चिल्लाने लगा “देखो
पिता जी नदी, पुल, पेड़ पीछे जा रहे है, बादल भी पीछे छूट रहे है।
पिता भी उसकी हाँ में हाँ मिला रहे थे।
उसकी ऐसी हरकतों को देखकर
वहां बैठे यात्रियों को लगा कि शायद इस लड़के को कोई दिमागी समस्या है, जिसके कारण यह ऐसी हरकत
कर रहा है।
पुत्र बहुत देर तक ऐसी
अजीबोगरीब हरकत करता रहा। तभी पास बैठे एक यात्री ने पिता से पूछा कि- आप अपने
पुत्र को किसी अच्छे डॉक्टर को क्यों नही दिखाते? क्योंकि उसकी हरकत सामान्य नहीं है, हो सकता है की कोई दिमागी
बीमारी हो। उस यात्री की बात सुनकर पिता ने कहा- हम अभी डॉक्टर के पास से ही आ रहे
हैं। पिता की सुनकर यात्री को आश्चर्य हुआ।
पिता ने बताया कि- मेरा
पुत्र जन्म से ही अंधा था। कुछ दिन पहले ही इसको आँखों की रौशनी प्राप्त हुई है, इसे किसी दूसरे की आँखें
लगाई गई हैं, और जीवन में पहली
बार यह दुनिया को देख रहा है। यह इसलिए ऐसी हरकत कर रहा है, क्योंकि ये सारी चीजें
इसके लिए एकदम नई है। ठीक वैसे ही जैसे किसी छोटे बच्चे के लिए होती हैं। पिता की
बात सुनकर आस-पास बैठे लोगों को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पुत्र के पिता
से माफी भी मांगी।
कहानी से शिक्षा
दोस्तों जिंदगी में कई
बार हम बिना सच्चाई जाने ही कुछ लोगों के प्रति अपनी एक राय बना लेते हैं। क्योंकि
हम उसके बारे में वही सोचते हैं, जो हमें दिखाई देता है। इसलिए किसी के बारे में राय बनाने
से पहले हमे उसकी सच्चाई जान लेनी चाहिए। जिससे बाद में सच्चाई का पता लगने पर
शर्मिंदा ना होना पड़े।
Comments
Post a Comment