Mobile Games खेलकर करें दिमाग तेज | जानें कैसे ?

increase your mind power

अपने दिमाग को विकसित या तेज करना, इस दुनिया में हर इन्सान चाहता ही होंगा. हम चाहते है कि जल्दी से जल्दी अपने दिमाग को विकसित करके और अधिक Smart बनाया जा सकें| ताकि हम सब अपने-अपने सपनों को पूरा कर सकें|

चलो अब जानते है कि खेल-खेल में किस प्रकार दिमाग को Computer से भी तेज किया जा सकता है|

खेल-खेल में दिमाग (Mind) को तेज करने के आसान तरीकें -;

कैसा हो अगर हम Mobile Games खेल के ही अपने Brain Power को और अधिक विकसित कर ले तो..........

Mobile Phone में Game खेलना हम सब को बहुत पसंद होता है, क्योकिं Mobile Game हमारे तनाव को दूर करके, हमारा मनोरंजन करते है| इसी कारण अधिक लोग Mobile Phone में Game खेलते रहते है. अधिकांश लोग Game इस कारण भी खेलते हैं. ताकि वे अपने Mind को Busy रख सकें|

brain boosting mobile games

क्या आप जानते है कि Mobile Phone Games का प्रयोग Brain Power को बढाने में भी किया जा सकता है| अगर आप उन Mobile Games के बारे में नहीं जानते हो तो आप इस blog के माध्यम से उन Mobile Games के बारे में जान पाओंगे| जो Mind Power को बढाने में हमारे काम आ सकती हैं|

Brain power को बढाने वाली Mobile Games

दोस्तों क्या आप भी इस प्रकार की mobile games खोज रहे हो, जो Mind Power को बढ़ने में आपकी सहायता कर सकें? तो आपका हमारे blog पर आने का सही फैसला है |

चलो दोस्तों अब जानते है , उन Mobile Phone Games के बारे में, जो Brain Power को बढाने में आपके काम आ सकती हैं|

Ad----------------------------------------------------------------------

💕 “Amazon का प्यार, सब पर भारी|💕

अब Mobile Game  Accessories पर 50% तक Discount की बारी “

👉 अभी ख़रीदे अपने मनपसन्द की Mobile Game  Accessories 

------------------------------------------------------------------------------------Ad

brain boost mobile games

1-> REVERSI MOBILE GAME FOR BRAIN POWER BOOSTING

brain power game

अगर आप अपने फालतू समय में या खाली समय में Reverse Mobile Game को खेलते हैं तो यह Game आपके ब्रेन को 5 तरीकों से, प्रभावित करके विकसित करती है.

Reversi Game खेलने के फायदें

A - इस Game से आपका Attention Span धीरे-धीरे कम होने लगेंगा.
Attention Spanकिसी भी कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में लगने वाला समय ही Attention Span कहलता है.
B- Focus क्षमता को बढ़ाती है.
Focus- यह Game, टारगेट पर आपके Focus को बनाये रखता है|ताकि आपका Focus आपके वास्तविक Target से कभी न हटें.
C - Problem Solving Skill क्षमता बढ़ने लगती है.
Problem Solving Skill- यह Game आपके सोचने- समझने की क्षमता को विकसित करती है, जिससे आप बड़ी-बड़ी समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं.
D - यह Game आपकी Short Term Memory क्षमता को विकसित करती है.
E - यह Game आपकी Long Term Memory क्षमता को भी विकसित करती है.

Long term memory- यदि आप किसी Subject को या किसी घटना को लम्बें समय तक याद रख सकते है तो यह क्षमता Long Term Memory कहलाती है.


2-> BRAIN IT ON GAME FOR MIND POWER BOOSTING

आप इस Game के नाम को देखकर ही समझ गए होंगे कि या Game आपके Brain Power को किस प्रभावित कर सकती है। 
अब जानते हैं कि  यह Game हमारी कौन- कौन सी Skills को विकसित करती है। 
A: Planning Skill -; आपको इस गेम  को जितने के लिए बहुत अधिक Planning करनी होती है, इस कारण यह Game आपकी Planning Skill को बहुत तेजी से विकसित करती है। 
B: Analytical -; इस Game को खेलने से आपकी Analytical Skill भी विकसित होती है। 
Analytical -; निष्कर्ष या Result प्राप्त करने के लिए, किसी भी जानकरी को छोटे-छोटे भांगो विभाजित करने की क्षमता को ही Analytical Skill कहते है। 

3-> UNLOCK ME GAME FOR BRAIN MEMORY POWER BOOSTING

Ad-----------------------------------------------------------------------

Amazon करता है, Games players से प्यार,❤

इसलिए Amazon लेकर आया है, आपके लिए………

                Phone Game  Accessories पर 50% तक का Discount" 🤷‍♀️💖🤷‍♂️

👉अभी ख़रीदे अपने मनपसंद की Mobile Game  Accessories  

----------------------------------------------------------------------Ad

4 -> SKILLZ GAME



Comments